
पटना (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) जेल में बंद युवा सिख नेता और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने नई पार्टी बना लिया है,पार्टी का नाम “अकाली दल वारिस पंजाब दे” होगा
अमृतपाल सिंह के साथ ही फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह भी इस पार्टी के संस्थापक नेतृत्वकर्ता होंगे
अकाली दल वारिस पंजाब दे का ऐलान मुक्तसर में सम्मेलन आयोजित करके अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह,सांसद सरबजीत सिंह और जसकरण सिंह कहां सिंह वाला और अन्य ने किया,अमृतपाल सिंह को पार्टी का चीफ़ बनाने का ऐलान किया गया है,साथ ही पार्टी चलाने के लिए एक कार्यकारणी कमिटी भी बनाई गई है
मालूम हो कि अमृतपाल सिंह अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन में वारिस पंजाब दे समर्थकों व पुलिस के बीच हुई एक झड़प के मामले में एनएसए के तहत आसाम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और जेल में रहते हुए ही खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ कर 04 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे
खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले अमृतपाल सिंह की पार्टी ने खालिस्तान अलगाववाद को लेकर अपना स्टैंड साफ़ नहीं किया है ,लेकिन सिख बंदियों की रिहाई और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों और दिल्ली के प्रभाव से आज़ादी की बातों पर ज़ोर दिया है