
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया। यह हंगामा उस मुद्दे पर हुआ जिसमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को सरकारी कार्यालयों से हटाए जाने का आरोप लगाया गया है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 14 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।
*क्या है मामला?
आप विधायकों का आरोप है कि एलजी वी. के. सक्सेना के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और अन्य सरकारी कार्यालयों से अंबेडकर व भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गई हैं। आतिशी ने इसे “दलित विरोधी मानसिकता” करार देते हुए कहा, “बीजेपी को अंबेडकर और उनके विचारों से नफरत है, इसलिए उनकी तस्वीरें हटाई जा रही हैं।”
*सदन में हंगामा और निलंबन
जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो आप विधायक अंबेडकर की तस्वीरें लेकर पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद हंगामा जारी रहने पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 14 विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया।
*आप विधायकों का प्रदर्शन
निलंबन के बाद, सभी विधायक विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें हाथ में लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आतिशी ने कहा, “हम बाबा साहेब का अपमान नहीं होने देंगे। बीजेपी सरकार की साजिश को जनता देख रही है।”
*बीजेपी का पलटवार
दूसरी ओर, बीजेपी ने इस आरोप को खारिज किया और दावा किया कि तस्वीरें हटाई नहीं गई हैं, बल्कि उनकी जगह बदली गई है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि “आतिशी ने खुद अंबेडकर की तस्वीर को पैरों के पास रखा, जो उनके सम्मान के खिलाफ है।”
*राजनीतिक हलचल तेज
यह मामला अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। आप सरकार इसे दलित विरोधी साजिश बता रही है, जबकि भाजपा इसे AAP का सस्ती राजनीति करने का तरीका कह रही है। इस मुद्दे ने दिल्ली की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है और आने वाले दिनों में इसके और गरमाने की संभावना है।