“अगर न्याय नहीं मिला, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा” – अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, दलित युवती की निर्मम हत्या पर भावुक हुए

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

अयोध्या में एक 22 वर्षीय दलित युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका निर्वस्त्र शव गांव के पास एक नहर में बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि युवती की आंखें बर्बरता से निकाल दी गईं और उसके शरीर की हड्डियां तोड़ दी गईं।

*धार्मिक आयोजन के लिए निकली थी, फिर नहीं लौटी
युवती गुरुवार रात करीब 10 बजे घर से पास के एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब वह देर रात तक नहीं लौटी, तो परिवार ने गांव में उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार को परिजनों ने अयोध्या थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शनिवार सुबह युवती का शव गांव के पास एक सुनसान नहर में उसके बहनोई को मिला। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

*हत्या से पहले गैंगरेप की आशंका
पुलिस के अनुसार, युवती के शरीर पर गहरे घाव थे, सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे और हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। अधिकारियों को शक है कि हत्या से पहले उसके साथ गैंगरेप किया गया हो।

अयोध्या सर्कल अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। “अब शव बरामद होने के बाद हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई उसी के आधार पर की जाएगी,”

हालांकि, परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने युवती को खोजने में सक्रियता नहीं दिखाई।

*अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना, सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हुए

इस जघन्य हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दोषियों और लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा देने की अपील की।

अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे पत्रकारों के सामने भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथी उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं और कह रहे हैं, “आप न्याय की लड़ाई लड़ेंगे, उसे इंसाफ दिलाएंगे।”

हालांकि, गुस्से और दुख से भरे अवधेश प्रसाद कहते हैं, “मुझे दिल्ली जाने दो, लोकसभा जाने दो। मैं पीएम मोदी के सामने यह मामला रखूंगा, और अगर न्याय नहीं मिला, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।”

उन्होंने कहा, “मैं लोकसभा से भी इस्तीफा दे दूंगा।” वे इस बात पर दुख जताते हुए रोने लगे कि वह पीड़िता की जान नहीं बचा सके। उन्होंने कहा, “इतिहास क्या कहेगा? इस बच्ची के साथ ऐसा कैसे हो सकता है?”

वीडियो में वे भगवान को पुकारते हुए कहते हैं, “भगवान राम, आप कहां हैं? माता सीता, आप कहां हैं?”

*न्याय की मांग तेज, पुलिस पर सवाल
इस निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बावजूद उन्होंने त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं की।

अब इस मामले में न्याय मिलेगा या नहीं, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन इस वीभत्स घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुजफ्फरपुर देश में नंबर-1: INSPIRE अवार्ड रैंकिंग में रचा इतिहास, 7,403 छात्रों ने भेजे नवाचार आइडिया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार का मुजफ्फरपुर जिला विज्ञान और रचनात्मकता के क्षेत्र में देशभर में

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत पाठ्यक्रम से ‘मनुस्मृति’ हटाई, ‘शुक्रनीति’ को किया शामिल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर (MA) संस्कृत पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर से

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद