गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री का हिंदू राष्ट्र का आह्वान ‘मेरे पागलों, हम हिंदू राष्ट्र के लिए निकले हैं’

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के उद्घाटन सत्र में हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए जोरदार आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे पागलों, हम हिंदू राष्ट्र के लिए निकले हैं”

धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार की भूमि को ज्ञान की भूमि बताते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र की आवाज यहीं से उठेगी। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें बिहार आने से रोका गया, तो वे यहीं अपना मठ स्थापित करेंगे। उन्होंने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां अपने ‘पागलों’ से मिलने आए हैं, जो वीरों की धरती है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए पहली आवाज बिहार से ही उठेगी।

इससे पहले, धीरेंद्र शास्त्री ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान औरंगजेब विवाद पर कहा था कि यह देश का दुर्भाग्य है कि छत्रपति शिवाजी, वीर संभाजी और महाराणा प्रताप जैसे वीरों के देश में औरंगजेब का महिमामंडन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब देश की दशा और दिशा दोनों बदल रही हैं, और प्राचीन भारतीय संस्कृति का ध्वज फिर से फहरेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत पुनः हिंदू राष्ट्र बनेगा।

धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान उनके हिंदू राष्ट्र की स्थापना के अभियान का हिस्सा है, जिसे लेकर वे विभिन्न राज्यों में हनुमंत कथा और हिंदू एकता यात्राओं का आयोजन कर रहे हैं। हाल ही में, झांसी में आयोजित हिंदू एकता यात्रा के दौरान उन पर मोबाइल फेंककर हमला भी किया गया था, जिसे उन्होंने श्रद्धालु की गलती बताया और किसी साजिश से इनकार किया।

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयानों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। विपक्षी नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान देकर लोग देश को नष्ट करना चाहते हैं। लोगों ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, और इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

More News