
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना के थानेदार शशि रंजन कुमार को एक महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी सुशील कुमार ने यह कार्रवाई महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद की। शिकायत में कहा गया कि थानेदार ने ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल के साथ अनुचित व्यवहार किया और उसे गलत तरीके से छुआ। इस घटना की जांच के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार शामिल थे। जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।
शिकायत के अनुसार, महिला कांस्टेबल छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी और ढोली स्टेशन पर उतरने के बाद उसने थानेदार से गश्ती गाड़ी भेजने का अनुरोध किया था। हालांकि, थानेदार शशि रंजन कुमार स्वयं निजी कार से उसे लेने पहुंचे और रास्ते में उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। इस घटना से असहज होकर महिला कांस्टेबल कार से उतर गई और पैदल ही थाने पहुंची। अगले दिन उसने एसएसपी से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
इस घटना के बाद, एसएसपी सुशील कुमार ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में इस तरह के आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निलंबित थानेदार के स्थान पर नए अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।