बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का अंतिम चरण शुरू, अब तक 83.66% मतदाताओं के फॉर्म जमा!आयोग ने की अपील—शेष नागरिक जल्द भरें फॉर्म

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) 2025 के तहत मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अब तक प्रदेश के कुल 7,89,69,844 पंजीकृत मतदाताओं में से 6,60,67,208 मतदाताओं के गणना फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा कुल मतदाताओं का 83.66 प्रतिशत है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस अभियान में दो चरणों में घर-घर जाकर जानकारी एकत्र की गई, जिसमें 1.59 प्रतिशत मतदाता मृत, 2.2 प्रतिशत स्थायी रूप से स्थानांतरित और 0.73 प्रतिशत मतदाता एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए गए। इस प्रकार कुल 88.18 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म भरे जा चुके हैं या उनका सत्यापन पूर्ण हो चुका है। अब केवल 11.82 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म भरना शेष है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण में शेष मतदाताओं तक पहुंचने के लिए लगभग एक लाख बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को पुनः घर-घर भेजने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही, राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) भी इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रत्येक बीएलए को प्रतिदिन 50 फॉर्म सत्यापित कर संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है।

बिहार के 261 नगर निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष मतदाता शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। शहरी निकायों के BLO, नगर निगम कर्मचारी और BLA मिलकर यह कार्य कर रहे हैं।

प्रवासी मतदाताओं के लिए आयोग ने ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। जो मतदाता अस्थायी रूप से बिहार से बाहर हैं, वे ECINet एप अथवा https://voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही वे अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से संबंधित BLO तक दस्तावेज भेज सकते हैं या व्हाट्सऐप जैसे माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं।

“प्रवासी मतदाता अपने परिवार के किसी सदस्य के जरिए भी प्रपत्र संबंधित BLO को भेज सकते हैं, या व्हाट्सऐप जैसे किसी ऑनलाइन माध्यम से दस्तावेजों सहित फॉर्म जमा कर सकते हैं।”
— विनोद सिंह गुंजियाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त 2025 को प्रारंभिक मतदाता सूची (Draft Voter List) जारी कर दी जाएगी। इसके बाद मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय दिया जाएगा।

आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना गणना प्रपत्र भर दें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके और वे आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान का अधिकार सुरक्षित रख सकें।

अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराना हर नागरिक का लोकतांत्रिक दायित्व है। शेष बचे मतदाता बिना देर किए BLO और ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म भरें और सुनिश्चित करें कि वे 1 अगस्त को जारी होने वाली मतदाता सूची में शामिल हों।

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद

उत्तराखंड के स्कूलों में गीता-रामायण की पढ़ाई शुरू, शिक्षक संघों ने उठाए संविधानिक सवाल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुधवार से

फेलोशिप बहाली की मांग तेज, SIO ने सांसदों को सौंपा ज्ञापन

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फेलोशिप (MANF), ओबीसी, एससी, एसटी और नॉन-नेट फेलोशिप जैसी