
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेर्रा पंचायत स्थित बोधीबीघा गांव में बुधवार सुबह बिजली विभाग की टीम पर छापेमारी के दौरान ग्रामीणों और मुर्गी फार्म संचालक ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बिजली एसडीओ अनिल कुमार सहित तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
छापेमारी के दौरान हुआ हमला
सूचना के आधार पर बिजली विभाग की टीम ने बोधीबीघा गांव में अवैध बिजली कनेक्शन से संचालित मुर्गी फार्म पर छापेमारी की। बिजली एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि “हमें गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गी फार्म में बिना कनेक्शन के बिजली चोरी की जा रही है। जब हम जांच कर वापस लौट रहे थे, तभी फार्म संचालक और ग्रामीणों ने हमला कर दिया।”
एसडीओ ने बताया कि हमलावरों के पास धारदार हथियार और लोहे की रॉड थे। उन्होंने टीम के साथ मारपीट की, मोबाइल छीनकर उसमें मौजूद सबूत डिलीट कर दिए और कर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
तीन कर्मचारी घायल, प्राथमिकी दर्ज
इस हमले में बिजली एसडीओ अनिल कुमार और एक अन्य मानव बल को सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों को चार-चार टांके लगे हैं। एक अन्य कर्मचारी को भी मामूली चोटें आई हैं।
घटना के बाद मसौढ़ी थाने में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पवन कुमार ने कहा, “यह घटना बहुत गंभीर है। मारपीट के साथ मोबाइल में मौजूद सबूत डिलीट कर दिए गए। दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।”
बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
बिजली विभाग के अधिकारियों ने अवैध कनेक्शन और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पवन कुमार ने कहा, “मुर्गी फार्म में चोरी पकड़ी गई थी। यह पूरी तरह से अवैध था। मारपीट और चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
बिजली कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना बिजली विभाग की टीमों पर बढ़ते खतरों को उजागर करती है। छापेमारी और चोरी रोकने के दौरान टीम के सदस्यों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विभागीय अधिकारियों ने इस मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।