इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट को अब अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए लगभग 90 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे दरभंगा और पूरे मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों को हवाई यात्रा की बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे को बड़ा और मजबूत बनाया जाएगा ताकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बड़े विमानों का संचालन संभव हो सके। इसके लिए राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने भी दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। रनवे के साथ-साथ टर्मिनल बिल्डिंग का भी विस्तार किया जाएगा और अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिल सके।
राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, भूमि अधिग्रहण का कार्य पारदर्शी ढंग से किया जाएगा और जिन किसानों की जमीन ली जाएगी, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने जमीन चिन्हित कर ली है और प्रभावित लोगों से बातचीत का दौर जारी है।
दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित होने से न सिर्फ मिथिलांचल क्षेत्र को देश और विदेश से जोड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि यहां के आर्थिक और पर्यटन विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी। साथ ही, युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों के लिए घरेलू उड़ानें संचालित हो रही हैं, और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लंबे समय से इसके विस्तार की मांग हो रही थी।