इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
राजधानी पटना के पॉश इलाके में स्थित पारस एचएमआरआई अस्पताल में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हथियारबंद अपराधियों ने एक भर्ती मरीज पर गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी की इस घटना में बेउर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए लाए गए कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 9 बजे की है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित इस अस्पताल के कमरे नंबर 209 में भर्ती चंदन मिश्रा पर चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई और मरीज, स्टाफ व परिजन जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। चंदन मिश्रा को तत्काल गंभीर अवस्था में आईसीयू ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुख्यात था चंदन मिश्रा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा बक्सर जिले का निवासी था और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट समेत करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे। वह वर्ष 2024 से पटना के बेउर जेल में बंद था। स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसे पैरोल पर 18 जुलाई तक के लिए रिहा किया गया था। पैरोल के दौरान वह पारस अस्पताल में इलाज करा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा तथा शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पटना एसएसपी ने बताया कि घटना पूर्व नियोजित प्रतीत होती है और प्रथम दृष्टया मामला गैंगवार का नजर आ रहा है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
एक निजी अस्पताल में इस तरह अपराधियों का बेरोकटोक प्रवेश कर फायरिंग करना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा प्रणाली को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि फायरिंग में कई राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस के पास कुछ अहम सुराग हैं और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।