इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात न सिर्फ हाई सिक्योरिटी ज़ोन में हुई, बल्कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गई है। घटना के दूसरे दिन शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना जताई और सरकार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और बिहार में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी मैदान जैसे इलाके, जहां से थाने, डीएम और एसपी के आवास महज़ कुछ सौ मीटर की दूरी पर हैं, वहां खुलेआम गोली चलाकर हत्या कर दी जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मृतक गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी छह वर्ष पूर्व हत्या की गई थी, लेकिन आज तक न तो अपराधी पकड़े गए और न ही पीड़ित परिवार को न्याय मिला। उन्होंने कहा, “उस समय भी एनडीए की सरकार थी और मैंने खुद कैंडल मार्च में हिस्सा लिया था। अफसोस है कि छह साल बाद अब पिता की भी हत्या हो गई और फिर वही लचर कानून व्यवस्था सामने है।”
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे बार-बार बिहार आकर ‘जंगलराज’ कहने का आरोप लगाते हैं, लेकिन कभी मुख्यमंत्री से यह नहीं पूछते कि हर दिन बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार और डकैती की घटनाएं क्यों हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग तक में घूसखोरी हो रही है और अधिकारी पैसे देकर कुर्सी पा रहे हैं, ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ना तय है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजधानी के बोरिंग रोड जैसे पॉश इलाकों में अपराधी दिनदहाड़े गोलियां चलाते हैं और पुलिस अधिकारी पीछे-पीछे दौड़ते हैं, लेकिन अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं और बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। रोज़ाना बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया सच्चाई को दिखाए और अख़बार ईमानदारी से खबरें प्रकाशित करें, तो सरकार की पोल खुल जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाएगा। उन्होंने हत्याकांड की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की और कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
इस दौरान उनके साथ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री समीर महासेठ, प्रवक्ता एजाज अहमद, विधायक मुकेश रौशन, विधान पार्षद फारूक शेख, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रितु जायसवाल, डॉक्टर प्रेम गुप्ता, पी. के. चौधरी, विनोद यादव समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।