इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल ही में हैदराबाद के दसराम बस्ती में एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, स्वयंसेवक और स्थानीय समुदाय से जुड़े लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और क़ानूनी जागरूकता के ज़रिये वंचित तबकों को सशक्त बनाना रहा।
युवाओं ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक परिवर्तन व सामूहिक ज़िम्मेदारी पर गंभीर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान संवादात्मक सत्र और गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनसे प्रतिभागियों को समाज सुधार की दिशा में सक्रिय होने की प्रेरणा मिली।
संस्था ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। विशेष रूप से कैंपस एंबेसडर आबिद रज़ा मिस्बाही और कार्यक्रम संयोजक मेहक ख़ान के प्रयासों की सराहना की गई। वहीं पूरी ग्रिनस्पायर टीम की मेहनत और समर्पण को भी रेखांकित किया गया।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के अधिवक्ता और ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन के संस्थापक आदिल ज़फ़र ने कहा,
“ग्रिनस्पायर का उद्देश्य हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बनना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। सच्चा न्याय तभी संभव है जब हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य और क़ानूनी सहायता तक समान रूप से पहुँच मिले। यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक मज़बूत क़दम है।”
इस कार्यक्रम के ज़रिये फ़ाउंडेशन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि न्यायपूर्ण और दयालु समाज का निर्माण केवल सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।