
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में हिजाब को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिले के सर्वोदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को जब परीक्षा देने से रोका गया, तो चार छात्राओं ने बिना परीक्षा दिए ही केंद्र छोड़ दिया।
*क्या है मामला?
मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्राएं हिंदी विषय की परीक्षा देने पहुंची थीं। परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने उन्हें हिजाब हटाने को कहा, जिस पर छात्राओं ने विरोध जताया और हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। जब उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने परीक्षा छोड़ने का निर्णय लिया।
*स्कूल प्रिंसिपल का बयान
मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आबिद ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर उनकी पोती भी परीक्षा देने गई थी, लेकिन उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की गाइडलाइंस में हिजाब हटाने का कोई निर्देश नहीं है, फिर भी छात्राओं को जबरन रोका गया।
*परीक्षा केंद्र प्रशासन का पक्ष
वहीं, सर्वोदय इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक दिनेश कुमार गुप्त ने हिजाब हटाने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर तय नियमों का पालन कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने नियमों का पालन करने से मना कर दिया और वापस लौट गईं।
*मामले पर विवाद गहराया
इस घटना के बाद इलाके में बहस छिड़ गई है। शिक्षा संस्थानों में धार्मिक पहनावे को लेकर बार-बार विवाद खड़ा होता रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या हिजाब के कारण छात्राओं को परीक्षा से वंचित करना उचित था?
इस मामले में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार है।