इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले पर इमारत-ए-इस्लामिया अफगानिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को हुए इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इस घटना की निंदा करते हुए इमारत-ए-इस्लामिया अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल क़हार बल्ख़ी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर अपने बयान में कहा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए हमले की इमारत-ए-इस्लामिया अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा निंदा की जाती है और इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जाती है। ऐसे कृत्य क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं।”
इमारत-ए-इस्लामिया अफगानिस्तान के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के रूप में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस घटना ने सीमाओं से परे भी चिंता और संवेदना जगाई है।