इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित करने की घोषणा की है। इस रैली के माध्यम से वे बिहार में बदलाव का शंखनाद करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
प्रशांत किशोर ने पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि यह रैली बिहार की बदहाली के खिलाफ निर्णायक साबित होगी। उन्होंने कहा, “जब हम अनशन पर बैठे थे, तो यह मामला भी गांधी मैदान से ही शुरू हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा।”
इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं, और आगामी विधानसभा चुनाव में जद(यू) एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि जद(यू) का खाता नहीं खुलना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन गुजरात में ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली की यह अंतिम होली होनी चाहिए, इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा।
जन सुराज पार्टी की स्थापना के बाद यह उनकी पहली बड़ी रैली होगी, जिसमें वे बिहार में बदलाव के लिए अपने एजेंडे को जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।