मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में 2025-26 के लिए दाखिले शुरू: एंट्रेंस कोर्सेस के लिए अंतिम तिथि 13 मई, मेरिट कोर्सेस के लिए 4 जून

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

उर्दू भाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU), हैदराबाद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले का एलान कर दिया है। यह यूनिवर्सिटी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत देश की एकमात्र केंद्रीय उर्दू माध्यम विश्वविद्यालय है, जो देशभर के उर्दू भाषी छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करती है।

ऑनलाइन आवेदन हैदराबाद

मुख्य परिसर, क्षेत्रीय केंद्रों, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (CTEs) और पॉलिटेक्निक संस्थानों में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

एंट्रेंस आधारित कोर्सेस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 13 मई 2025

मेरिट आधारित कोर्सेस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जून 2025

किस कोर्स में मिलेगा दाखिला?

एंट्रेंस परीक्षा द्वारा प्रवेश

पीएचडी प्रोग्राम्स: उर्दू, अरबी, इंग्लिश, फारसी, इस्लामिक स्टडीज़, सोशियोलॉजी, इतिहास, शिक्षा, राजनीति विज्ञान, वीमेन स्टडीज़, अनुवाद अध्ययन, सोशल वर्क, लॉ, पत्रकारिता, कंप्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स आदि

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स: MBA, MCA, M.Tech (कंप्यूटर साइंस), LLM

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स: BA, B.Sc., B.Ed, BA LLB (ऑनर्स), LLB

प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्सेस: D.El.Ed, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल आदि)

मेरिट के आधार पर प्रवेश

MA प्रोग्राम्स: उर्दू, इंग्लिश, अरबी, फारसी, हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, इस्लामिक स्टडीज़, समाजशास्त्र, इतिहास, वीमेन स्टडीज़, लोक प्रशासन, सोशल वर्क, जर्नलिज़्म (MA JMC), लीगल स्टडीज़

M.Sc प्रोग्राम्स: गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीवविज्ञान, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी

M.Com और अन्य पीजी कोर्सेस

पार्ट टाइम कोर्सेस

पीजी डिप्लोमा: कार्यात्मक उर्दू, हिंदी अनुवाद, प्रोफेशनल अरबी, फारसी, पश्तो, इस्लामिक स्टडीज़

सर्टिफिकेट कोर्सेस: अरबी, फारसी, पश्तो, फ्रेंच, कश्मीरी, तुर्की, तेलुगु, रोमन

एडवांस्ड डिप्लोमा: पश्तो, सुलेख, ग़ज़ल सराहना

वोकेशनल कोर्सेस: फैशन टेक्नोलॉजी और इंटीरियर डिज़ाइन (हैदराबाद, लखनऊ, कटक)

यूनिवर्सिटी के विभिन्न कैंपस और उपलब्ध कोर्सेस

CTEs (भोपाल, दरभंगा, श्रीनगर, आसनसोल, नूह, बीदर, औरंगाबाद आदि): B.Ed, M.Ed, LLM, PhD in Education

पॉलिटेक्निक (हैदराबाद, दरभंगा, बेंगलुरु, करनूल, कनेक): इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस

महत्वपूर्ण निर्देश

सभी आवेदकों के लिए जरूरी है कि उन्होंने उर्दू माध्यम से पढ़ाई की हो या उर्दू विषय में सफल रहे हों।

भाषा को छोड़कर सभी कोर्सेस का माध्यम उर्दू होगा।

ऑनलाइन आवेदन www.manuu.edu.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

जानकारी के लिए ईमेल करें: admissionsregular@manuu.edu.in या कॉल करें: 040-23006612

विशेष सूचना

कुछ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (जैसे YUG और TEP) में दाखिला CUET 2025 और NCET 2025 के ज़रिए होगा, जिन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करती है।

More News