
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में कटिहार पहुंचकर जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इसमें गोगाबिल झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, एलिवेटेड सड़क निर्माण, राजेंद्र स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने और पौराणिक गोरखनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 166.96 करोड़ रुपये की लागत से 145 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
*गोगाबिल झील को मिलेगा नया रूप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गोगाबिल झील।का संरक्षण कर इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर झील के विकास की संभावनाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राज्य सरकार झील के सौंदर्यीकरण और वहां पर्यटकों के लिए सुविधाओं को विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
*कटिहार को मिलेगी एलिवेटेड सड़क
कटिहार में राजेंद्र प्रसाद पथ से मिरचाईबाड़ी रोड तक आरओबी और एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर में यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या दूर होगी।
*स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोरखनाथ मंदिर का विकास
कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा, पौराणिक गोरखनाथ मंदिर का भी सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिल सके।
*सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और जलापूर्ति योजना
मुख्यमंत्री ने कटिहार नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण और जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन की भी घोषणा की। इससे पेयजल की समस्या को दूर किया जा सकेगा और लोगों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
*गरीब महिलाओं के लिए जीविका योजना को बताया संजीवनी
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए जीविका योजना को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। उन्होंने कोढ़ा की 1075 जीविका दीदियों के लिए 2.89 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक भी वितरित किया, जिससे मखाना प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जाएगी।
*अल्पसंख्यक छात्रावासों के लिए स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब
मुख्यमंत्री ने शरीफगंज स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब के लिए 59.65 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की।
*कटिहार के छह प्रखंडों में नए सरकारी भवनों का निर्माण
कटिहार जिले के कटिहार, आजमनगर, कोढ़ा, फलका, बरारी और प्राणपुर प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों के निर्माण की भी घोषणा की गई। डंडखोरा प्रखंड में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का भी निर्माण किया जाएगा।
*ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री के कटिहार पहुंचने पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक परिधान में ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय की छात्राओं से मुलाकात की और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा कटिहार जिले के विकास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रही। गोगाबिल झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, एलिवेटेड सड़क निर्माण, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और अधोसंरचना विकास की दिशा में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार के इन प्रयासों से आने वाले समय में कटिहार जिले का स्वरूप बदलने की उम्मीद है।