
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
भारतीय सेना के एक जवान, संदीप सिंह, को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पटियाला के रहने वाले इस जवान ने सेना की कई गोपनीय जानकारियां ISI को मुहैया करवाई हैं। आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनके जरिए वह तस्वीरें और संवेदनशील सूचनाएं भेजता था। बताया गया है कि इसके बदले आरोपी ने 15 लाख रुपये की राशि प्राप्त की।
*सेना से जुड़ी अहम जानकारियां ISI को भेजीं:
एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल और एसपी हरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि नायक संदीप सिंह पिछले दो वर्षों से सेना की छावनियों, हथियारों की जानकारी और अफसरों की तैनाती से संबंधित जानकारी ISI को भेज रहा था। नासिक कैंट में तैनात इस जवान ने जम्मू, पंजाब और महाराष्ट्र की कई छावनियों की तस्वीरें भी पाकिस्तान को भेजीं।
*2015 में सेना में भर्ती हुआ था आरोपी:
संदीप सिंह 2015 में सेना में भर्ती हुआ था और नासिक कैंट में अपनी सेवा दे रहा था। वह हाल ही में छुट्टी पर पटियाला आया था, जहां पुलिस ने उसे घरिंडा थाने के पास से गिरफ्तार किया।
*मोबाइल फोन और फोरेंसिक जांच:
पुलिस ने आरोपी के पास से मिले तीन मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि उसने व्हाट्सएप के जरिए संवेदनशील जानकारियां ISI को भेजीं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान संदीप ने कई अहम खुलासे किए हैं।
*सुनसान जगह पर अमृतपाल सिंह को दिए थे पैसे
इससे पहले नासिक छावनी में तैनात कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को भी ISI से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि संदीप ने ISI के इशारे पर फिरोजपुर में अमृतपाल सिंह को दो लाख रुपये नकद दिए थे।
*देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल:
यह मामला न केवल भारतीय सेना बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी ने किन-किन जगहों की सूचनाएं ISI को दी हैं और इस जाल में कितने अन्य लोग शामिल हो सकते हैं।