
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के मामले में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवण में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़के के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खुद नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
*क्या है मामला?
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला गया। आरोप है कि मैच के दौरान, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होते ही मालवण के रहने वाले कबाड़ व्यापारी किताबुल्ला हमीदुल्ला खान और उनके परिवार ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने किताबुल्ला और उनकी पत्नी आयशा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उनके 15 वर्षीय बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
*बुलडोजर की कार्रवाई
सोमवार को प्रशासन ने इस मामले में और सख्त रुख अपनाया। मालवण नगर परिषद ने परिवार की कबाड़ की दुकान को अवैध निर्माण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान परिवार का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
शिवसेना नेता और कुडाल से विधायक निलेश राणे ने इस कार्रवाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, “फिलहाल, हमने उसकी कबाड़ की दुकान नष्ट कर दी है, आगे उसे जिले से बाहर निकालने की प्रक्रिया होगी।”
*वकीलों ने भी किया किनारा
मामला यहीं नहीं रुका। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालवण वकील बार एसोसिएशन ने इस परिवार का कानूनी बचाव करने से इनकार कर दिया है।
*स्थानीय स्तर पर बढ़ा आक्रोश
इस घटना के बाद मालवण में माहौल गर्म हो गया है। स्थानीय लोगों ने ‘अवैध प्रवासियों’ के खिलाफ रैली निकाली, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।
*राजनीतिक बयानबाजी तेज
घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कुछ नेताओं ने प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन किया है, तो कुछ ने इसे ‘एकतरफा कार्रवाई’ बताया है।
इस पूरे मामले में अब तक पुलिस और प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।