127 साल बाद पिपरहवा अवशेषों की वतन वापसी, यूपी में बनेगा ‘कपिलवस्तु बौद्ध विरासत पार्क’

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

भगवान बुद्ध की अस्थियों और उनसे जुड़े कीमती रत्नों की 127 साल बाद भारत वापसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल शुरू की है। सिद्धार्थनगर जिले के पिपरहवा गांव में इन अवशेषों की स्थायी स्थापना के लिए राज्य सरकार ने ‘कपिलवस्तु बौद्ध विरासत पार्क’ बनाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है।

साल 1898 में ब्रिटिश इंजीनियर विलियम क्लैक्सटन पेपे ने पिपरहवा स्तूप की खुदाई में बुद्ध से जुड़े अस्थि-कण, राख, सोने के आभूषण और रत्न खोजे थे। तत्कालीन कानून के तहत अधिकांश अवशेष ब्रिटिश क्राउन के कब्जे में चले गए, लेकिन एक हिस्सा पेपे को रखने की अनुमति दी गई। इन्हीं रत्नों को हाल में हांगकांग स्थित Sotheby’s नीलामी घर में बेचा जाना था। भारत सरकार और निजी क्षेत्र के हस्तक्षेप से यह नीलामी रोकी गई और 30 जुलाई 2025 को ये अवशेष भारत लाए गए।

प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अनुसार, लगभग 20.8 हेक्टेयर में बनने वाले इस विरासत पार्क में गौतम बुद्ध के जीवन की झलक दिखाने के लिए Life-Journey Sculpture Trail, शाक्य व वैदिक परंपराओं पर आधारित आधुनिक Interpretation Centre, एक भव्य बौद्ध स्तूप और ध्यान क्षेत्र बनाए जाएंगे।
पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए कैफेटेरिया, छात्रावास और आधुनिक सुविधाओं का भी प्रावधान होगा। नई तकनीकों, खासकर AI-आधारित कहानी कहने की विधियों का उपयोग कर इसे एक वैश्विक बौद्ध पर्यटन केंद्र बनाने की योजना है।

मुख्य सचिव (पर्यटन एवं संस्कृति) मुकेश मेश्राम ने कहा कि अवशेषों को उच्च-सुरक्षा कक्ष में रखा जाएगा। इसके लिए सेंसरयुक्त प्रणाली, तीन स्तरीय मानवीय सुरक्षा घेरा और आधुनिक अलार्म सिस्टम की व्यवस्था होगी।

परियोजना को लेकर यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अधिकारियों की टीम ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है। राज्य सरकार चाहती है कि इस ऐतिहासिक पहल को केंद्र सरकार का भी वित्तीय व तकनीकी सहयोग मिले।

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह परियोजना न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी अहम होगी। बौद्ध सर्किट को बढ़ावा देने से अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नेपाल से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ककरहवा सीमा पर एक आप्रवासन कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भी है।

पिपरहवा अवशेषों की घर वापसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “गौरव का क्षण” बताया है। अब सवाल है कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना कितनी जल्दी जमीन पर उतरती है। अगर सफल रही, तो यह न केवल पिपरहवा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को वैश्विक बौद्ध मानचित्र पर एक नई पहचान दिला सकती है।

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद

उत्तराखंड के स्कूलों में गीता-रामायण की पढ़ाई शुरू, शिक्षक संघों ने उठाए संविधानिक सवाल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुधवार से

फेलोशिप बहाली की मांग तेज, SIO ने सांसदों को सौंपा ज्ञापन

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फेलोशिप (MANF), ओबीसी, एससी, एसटी और नॉन-नेट फेलोशिप जैसी