सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर वायरल, मचा सियासी तूफान, कई शहरों में दर्ज हुई FIR

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

बिहार में महिलाओं के लिए चलाए जा रहे कांग्रेस के ‘प्रियदर्शिनी उड़ान योजना’ के तहत वितरित किए गए सेनेटरी पैड की पैकिंग पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ एक एडिटेड और आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद देशभर में सियासी बवाल मच गया है। इस तस्वीर को लेकर ओड़िशा, कर्नाटक और तेलंगाना सहित कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने FIR दर्ज कराई है।

कांग्रेस का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने राहुल गांधी की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के इरादे से फोटोशॉप कर एक अश्लील चित्र सोशल मीडिया पर फैलाया, जिसमें उनकी तस्वीर को एक खुले सेनेटरी पैड पर चस्पा किया गया था। यह तस्वीर ‘प्रियदर्शिनी उड़ान योजना’ से जोड़कर प्रचारित की गई, जबकि कांग्रेस का कहना है कि वायरल हो रही छवि पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है।

ओड़िशा की कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भुवनेश्वर के साइबर थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने कहा कि “यह सिर्फ राहुल गांधी की छवि को खराब करने का षड्यंत्र नहीं है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और गरिमा पर भी हमला है। यह महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।”

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि पार्टी इस तरह की ओछी राजनीति से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा “बिहार की लाखों बेटियाँ आज भी मासिक धर्म के दौरान असुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। कांग्रेस का अभियान उनके स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा के लिए है। जो लोग इस अभियान का मज़ाक बना रहे हैं, वे समाज की सच्चाई से भाग रहे हैं।”

दूसरी ओर भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता सादिनेनी यामिनी शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि “सेनेटरी पैड पर नेता की तस्वीर लगाना न सिर्फ महिला गरिमा का अपमान है, बल्कि यह कांग्रेस की सोच को भी उजागर करता है।” उन्होंने इसे “राजनीति की गिरावट” बताया।

फिलहाल, इस मामले को लेकर बेंगलुरु और हैदराबाद में भी FIR दर्ज की गई है। साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है और फर्जी तस्वीर के स्रोत की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही दोषियों पर आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह विवाद न केवल राजनीतिक हलकों में गरमाया हुआ है, बल्कि महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक ओर यह महिला स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय की ओर ध्यान आकर्षित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर यह दिखा रहा है कि चुनावी मौसम में व्यक्तिगत हमले और भ्रामक प्रचार किस हद तक पहुंच सकते हैं।

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद

उत्तराखंड के स्कूलों में गीता-रामायण की पढ़ाई शुरू, शिक्षक संघों ने उठाए संविधानिक सवाल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुधवार से

फेलोशिप बहाली की मांग तेज, SIO ने सांसदों को सौंपा ज्ञापन

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फेलोशिप (MANF), ओबीसी, एससी, एसटी और नॉन-नेट फेलोशिप जैसी