इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
06 अप्रैल को निकाली गई राम नवमी शोभा यात्रा के दौरान तय शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में हैदराबाद पुलिस ने बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।
आरोप और मामला क्या है?
पुलिस के अनुसार, यात्रा आयोजकों ने तय अनुमति से अधिक गाड़ियों और उच्च ध्वनि वाले डीजे साउंड सिस्टम का प्रयोग किया, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हुआ बल्कि सार्वजनिक असुविधा भी पैदा हुई। एक एफआईआर में पुलिसकर्मियों को धमकाने का भी आरोप है।
टी. राजा सिंह की प्रतिक्रिया
यात्रा से पहले टी. राजा सिंह ने पुलिस कमिश्नर सी. वी. आनंद द्वारा ध्वनि प्रणाली पर लगाए गए प्रतिबंधों की आलोचना की थी। उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर ध्वनि प्रदूषण के कानून हैं तो वे अन्य आयोजनों पर क्यों लागू नहीं होते?
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आयोजकों को पहले ही चेतावनी दी थी कि हाई डेसिबल साउंड सिस्टम का इस्तेमाल न करें, लेकिन निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया गया। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अगली कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
राम नवमी यात्रा के दौरान नियमों की अनदेखी और पुलिस आदेशों की अवहेलना ने शहर में कानून व्यवस्था और धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब नजरें अदालत और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।