
पटना (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारणी कमिटी की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है,राष्ट्रीय कार्यकारणी ने पार्टी के नाम व चुनाव चिन्ह और अहम फैसलों को लेकर तेजस्वी यादव को भी अधिकृत किया है जो कि पहले सिर्फ़ लालू प्रसाद यादव का अधिकार था,अब ये अधिकार लालू प्रसाद यादव व तेजसी यादव दोनों के पास होगा,कार्यकारणी के इस फैसले को लालू यादव ने भी मंजूरी दे दिया है
राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि 05 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक कर पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष और 21 जून को बिहार प्रदेश कमिटी की बैठक कर नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा,साथ ही दोनों कमिटियों में और भी ज़रूरी बदला किया जाएगा,जिसमें युवाओं को ख़ास तौर पर भागीदारी दी जाएगी,दोनों चुनावों को कराने के लिए रामचंद्र पूर्वे को नियुक्त किया गया है
आज की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए रणनीति तैयार की गई ,इस बारे में राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू यादव) ने कहा कि अब बिगुल बज चुका है, जितनी महत्वपूर्ण चीजें हैं सब पर चर्चा हुई है,पूरी कार्यकारिणी एक जज्बे से लबरेज होकर गई है,हर व्यक्ति इस संदेश के साथ गया है बिहार में महज़ सत्ता परिवर्तन नहीं होगा सरोकार परिवर्तन होगा”
कार्यकारणी की मीटिंग के बाद तेजसी यादव और ओसामा सहाब का एक गाड़ी से वापस जाना भी चर्चा में है और अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी में ओसामा सहाब को भी बड़ी भूमिका मिल सकती है