
पटना (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) पटना के मोकामा में आतंक का वातावरण फिर से ज़िंदा करने वाले गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक ,बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है
सूचना है कि मोकामा में सोनी-मोनू गैंग के मुख्या सोनू के घर पर अनंत सिंह के लोगों के ज़रिए फायरिंग और उसके जवाब में सोनू मोनू गैंग द्वारा 12 राउंड से ज़्यादा चली गोलियों के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें एक मामला सोनू मोनू के पिता द्वारा अनंत सिंह द्वारा उनके घर पर चढ़ कर गोलीबारी करने के मामले में भी दर्ज हुआ है, और एक मामला पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी का भी दर्ज है,जबकि तीसरी प्राथमिकी मुकेश सिंह द्वारा सोनू मोनू के खिलाफ़ दी गई है
पत्रकारों का कहना है कि ग्रामीण एस.पी पूरे दलबल के साथ मौके पर कैंप कर रह हैं और प्रशाशन व सरकार द्वारा लगातार दबाव भी अनंत सिंह पर डाला जा रहा था,अनंत सिंह सरेंडर नहीं करते तो उनकी गिरफ़्तारी की भी तैयारी थी इस लिए अनंत सिंह को सरेंडर करना पड़ा
अनंत सिंह से पहले ही सोनू सिंह ने भी शुक्रवार को ही सरेंडर कर दिया था,जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तारी बताई जा रही है,लेकिन सूचनाओं से पता चलता है कि सोनू सिंह ने कोर्ट के सामने सरेंडर किया है,इस बारे में सोनू सिंह की माता,मुखिया उर्मिला देवी ने शुक्रवार को कहा था कि “मैंने अपने बेटे सोनू सिंह को सरेंडर करवा दिया है. लेकिन जिस अनंत सिंह ने मेरे घर पर दिनदहाड़े गोली चलाई, उनकी गिरफ्तारी कब होगी?”