पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवज़े का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का ऐलान, महबूबा मुफ्ती ने निकाला विरोध मार्च

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस भीषण हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं, पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर के लाल चौक में विरोध मार्च निकालकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का मुआवज़ा ऐलान

हमले के अगले ही दिन प्रेस से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पहलगाम में हुआ हमला कश्मीर की सद्भावना और शांति पर हमला है। इस दुःख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।”

महबूबा मुफ्ती ने जताया विरोध

महबूबा मुफ्ती ने हमले के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लाल चौक में कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने कहा, “यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि कश्मीर की आत्मा पर हमला है। हम ऐसे कायराना हमलों की सख़्त निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह घाटी में शांति और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।”

जनता में आक्रोश, नेताओं की एकजुटता

पहलगाम हमले के बाद घाटी में जन आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने भी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किए और कैंडल मार्च आयोजित किए। इस मुद्दे पर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ साझा मोर्चा बनाने की बात कही है।

जहां एक ओर सरकार राहत के कदम उठा रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष हमले के खिलाफ जनभावनाओं को नेतृत्व दे रहा है। पहलगाम जैसे हमले एक बार फिर इस बात की याद दिलाते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर ही शांति और न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है।

Latest News

More News

पटना में बीटी एक्ट के खिलाफ बौद्ध धर्म का प्रदर्शन, मुज़फ्फरपुर से भीम आर्मी ने शुरू की ‘विरासत बचाओ, भारत बचाओ यात्रा’!शरफुद्दीन मोहम्मद कासमी की चेतावनी: “बौद्ध अधिकारों के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे”