उमर खालिद के जेल में 1600 दिन हुए पूरे!160 शिक्षाविदों,कलाकारों और कार्यकर्ताओं ने बयान जारी कर रिहाई की की मांग

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने के कारण गिरफ्तार किए गए छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद की रिहाई की मांग तेज हो गई है। देश-विदेश के 160 शिक्षाविदों, कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी कर उमर खालिद समेत अन्य कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की।

इस बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रख्यात लेखक अमिताव घोष, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, इतिहासकार रोमिला थापर, अर्थशास्त्री जयति घोष, सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर और राजनीतिक विश्लेषक क्रिस्टोफ जाफरलोट सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।

*1600 दिन से जेल में बंद उमर खालिद
उमर खालिद 13 सितंबर 2020 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी के 1600 दिन पूरे हो गए। इस मौके पर जारी बयान में कहा गया, “यह संयोग ही है कि यह दिन महात्मा गांधी की हत्या की 77वीं बरसी भी है। हम इस समानता को अनदेखा नहीं कर सकते और न ही इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए।”

*”न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग”
बयान में उमर खालिद की गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत लंबे समय से जारी कैद पर गंभीर चिंता जताई गई। बयान में कहा गया, “हम यह देखकर बहुत व्यथित हैं कि एक होनहार और संवेदनशील युवा को, जो एक इतिहासकार के रूप में प्रशिक्षित हुआ और एक आलोचनात्मक विचारक के रूप में विकसित हुआ, उसे बार-बार निशाना बनाया गया और बदनाम किया गया।”

*”असली दोषियों पर कार्रवाई नहीं, प्रदर्शनकारियों को बनाया निशाना”
उमर खालिद को फरवरी 2020 में हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के षड्यंत्र के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस हिंसा में 53 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से अधिकतर मुस्लिम थे।

बयान में आरोप लगाया गया कि दंगों के असली दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय राज्य ने प्रदर्शनकारियों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया।

“उमर खालिद को जानबूझकर झूठे आरोपों में फंसाया गया है। उन्होंने हमेशा बहुलतावाद, धर्मनिरपेक्षता और संवैधानिक मूल्यों के पक्ष में तर्कपूर्ण भाषण दिए हैं, लेकिन उनके खिलाफ एक साजिश के तहत हिंसा भड़काने का झूठा आरोप लगाया गया।”

*अन्य कार्यकर्ताओं की भी रिहाई की मांग
बयान में उमर खालिद के अलावा गुलफिशा फातिमा, शरजील इमाम, खालिद सैफी, मीरान हैदर, अतहर खान और शिफाउर रहमान की भी रिहाई की मांग की गई है।

*”राजनीतिक असहमति को दबाने का प्रयास”
दिल्ली पुलिस का दावा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश।का हिस्सा थी और इसे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में अंजाम दिया गया।

पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों के “विच्छेदकारी इरादे” थे और उन्होंने सरकार को अस्थिर करने के लिए “सविनय अवज्ञा की आड़” ली।

हालांकि, बयान में 2021 के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया, जिसमें कहा गया था, “राज्य की नजर में, संवैधानिक रूप से गारंटीकृत विरोध करने के अधिकार और आतंकवादी गतिविधि के बीच की रेखा धुंधली होती जा रही है।”

“ट्रायल से पहले ही सजा”
संयुक्त बयान में आतंकवाद विरोधी कानूनों के दुरुपयोग की भी निंदा की गई। “ऐसे कानून और न्यायिक प्रक्रियाओं में देरी के कारण लोगों को बिना मुकदमे के लंबी सजा भुगतनी पड़ रही है। यह अन्यायपूर्ण है कि किसी को दोषी साबित किए बिना सालों तक जेल में रखा जाए।”

*”बराबरी और न्याय की दिशा में योगदान दें”
बयान के अंत में कहा गया।”हम उम्मीद करते हैं कि उमर और अन्य समान नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता जल्द ही स्वतंत्र होंगे, ताकि वे एक न्यायसंगत और समान भविष्य के निर्माण में योगदान दे सकें।”

मुजफ्फरपुर देश में नंबर-1: INSPIRE अवार्ड रैंकिंग में रचा इतिहास, 7,403 छात्रों ने भेजे नवाचार आइडिया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार का मुजफ्फरपुर जिला विज्ञान और रचनात्मकता के क्षेत्र में देशभर में

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत पाठ्यक्रम से ‘मनुस्मृति’ हटाई, ‘शुक्रनीति’ को किया शामिल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर (MA) संस्कृत पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर से

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद