उत्तरप्रदेश:कांवड़ यात्रा में अब QR कोड से दुकान मालिक की पहचान उजागर: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद सरकार की ‘तकनीकी चाल’ सवालों के घेरे में

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

 

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कांवड़ यात्रा मार्ग पर धार्मिक भेदभाव को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दुकानों और ढाबों पर मालिकों के नाम—और उनके माध्यम से धर्म—उजागर करने पर रोक लगाए जाने के बाद, इस बार राज्य सरकार ने एक नया तरीका निकाला है। अब दुकानों के बाहर QR कोड लगाए जा रहे हैं, जो स्कैन करने पर मालिक का नाम, लाइसेंस विवरण और संपर्क जानकारी उजागर कर देते हैं।

 

हालांकि, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने इसे “ग्राहकों की सुविधा” और “फीडबैक रजिस्ट्रेशन” के लिए बताया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड स्वीकार किया कि QR कोड स्कैन करने से दुकानदार की पहचान, और धर्म, आसानी से जानने योग्य हो जाता है,एक अधिकारी ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड पर नाम लिखने से रोका था, लेकिन QR कोड के ज़रिए हम रजिस्ट्रेशन की जानकारी दिखा रहे हैं। यह तकनीकी रूप से वैध है”

 

जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम और धर्म प्रदर्शित करना संविधान विरोधी है, और इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। अदालत ने आदेश दिया था कि सिर्फ़ “शाकाहारी” या “मांसाहारी” भोजन की स्पष्टता दी जाए, मालिक की पहचान नहीं।

 

FSDA के नए आदेश के तहत दुकानदारों को दुकान के बाहर QR कोड के साथ एक बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है, जिसमें लाइसेंस नंबर, पता और संपर्क विवरण भी दर्ज होता है। लेकिन QR कोड स्कैन करने पर मालूम होता है कि दुकान का मालिक कौन है, जिससे धर्म का अनुमान लगाना मुश्किल नहीं रह जाता।

 

VHP व अन्य हिंदुत्व संगठनों के कार्यकर्ता इन QR कोड्स को स्कैन कर मुस्लिम दुकानों की पहचान कर रहे हैं, जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी सामने आया है। हाल ही में एक मामले में ऐसे कार्यकर्ताओं ने ढाबे के स्टाफ से उनकी धार्मिक पहचान जानने के लिए जबरन कपड़े उतरवाए।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि यह रणनीति धर्मनिरपेक्ष भारत के संविधान की भावना के विपरीत है। तकनीक का इस्तेमाल पारदर्शिता के नाम पर परोक्ष रूप से धार्मिक पहचान उजागर करने के लिए हो रहा है, जो नागरिकों के निजता के अधिकार और व्यवसाय के स्वतंत्रता के अधिकार पर सवाल खड़ा करता है।

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कांवड़ यात्रा मार्ग पर धार्मिक भेदभाव को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दुकानों और ढाबों पर मालिकों के नाम—और उनके माध्यम से धर्म—उजागर करने पर रोक लगाए जाने के बाद, इस बार राज्य सरकार ने एक नया तरीका निकाला है। अब दुकानों के बाहर QR कोड लगाए जा रहे हैं, जो स्कैन करने पर मालिक का नाम, लाइसेंस विवरण और संपर्क जानकारी उजागर कर देते हैं।

हालांकि, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने इसे “ग्राहकों की सुविधा” और “फीडबैक रजिस्ट्रेशन” के लिए बताया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड स्वीकार किया कि QR कोड स्कैन करने से दुकानदार की पहचान, और धर्म, आसानी से जानने योग्य हो जाता है,एक अधिकारी ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड पर नाम लिखने से रोका था, लेकिन QR कोड के ज़रिए हम रजिस्ट्रेशन की जानकारी दिखा रहे हैं। यह तकनीकी रूप से वैध है”

जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम और धर्म प्रदर्शित करना संविधान विरोधी है, और इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। अदालत ने आदेश दिया था कि सिर्फ़ “शाकाहारी” या “मांसाहारी” भोजन की स्पष्टता दी जाए, मालिक की पहचान नहीं।

FSDA के नए आदेश के तहत दुकानदारों को दुकान के बाहर QR कोड के साथ एक बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है, जिसमें लाइसेंस नंबर, पता और संपर्क विवरण भी दर्ज होता है। लेकिन QR कोड स्कैन करने पर मालूम होता है कि दुकान का मालिक कौन है, जिससे धर्म का अनुमान लगाना मुश्किल नहीं रह जाता।

VHP व अन्य हिंदुत्व संगठनों के कार्यकर्ता इन QR कोड्स को स्कैन कर मुस्लिम दुकानों की पहचान कर रहे हैं, जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी सामने आया है। हाल ही में एक मामले में ऐसे कार्यकर्ताओं ने ढाबे के स्टाफ से उनकी धार्मिक पहचान जानने के लिए जबरन कपड़े उतरवाए।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह रणनीति धर्मनिरपेक्ष भारत के संविधान की भावना के विपरीत है। तकनीक का इस्तेमाल पारदर्शिता के नाम पर परोक्ष रूप से धार्मिक पहचान उजागर करने के लिए हो रहा है, जो नागरिकों के निजता के अधिकार और व्यवसाय के स्वतंत्रता के अधिकार पर सवाल खड़ा करता है।

मुजफ्फरपुर देश में नंबर-1: INSPIRE अवार्ड रैंकिंग में रचा इतिहास, 7,403 छात्रों ने भेजे नवाचार आइडिया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार का मुजफ्फरपुर जिला विज्ञान और रचनात्मकता के क्षेत्र में देशभर में

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत पाठ्यक्रम से ‘मनुस्मृति’ हटाई, ‘शुक्रनीति’ को किया शामिल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर (MA) संस्कृत पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर से

हैदराबाद के दसराम में ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन मानू टीम का जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा-स्वास्थ्य व न्याय की ओर बड़ा क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क ग्रिनस्पायर वेलफेयर फ़ाउंडेशन की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीम ने हाल

पटना में TRE-4 शिक्षक भर्ती पर बवाल: अभ्यर्थियों का सड़क पर हंगामा, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) को लेकर नाराज़गी

मेवात में दो दिवसीय शैक्षिक सेमिनार सम्पन्न, उलेमा की विरासत पर हुई अहम चर्चा

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मेवात,हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका में मरकज़ साउतुल हिजाज़ के तत्वावधान में 24–25

उर्दू यूनिवर्सिटी में मदरसा छात्रों के लिए संचार कौशल कार्यक्रम की शुरुआत! शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से माणू की पहल

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणू) ने आज मदरसों के छात्रों के

पटना में MANUU एलुमनाई मीट : रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम क़दम

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क बिहार में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के एलुमनाई नेटवर्क को

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिला MANF स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने किरण रिजिजू को पत्र लिख लंबित भुगतान और फ़ेलोशिप बहाली की मांग किया

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप (MANF) पाने वाले शोधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने संसद