MANUU में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ SIO के बैनर तले छात्रों का विरोध प्रदर्शन

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) में स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (SIO) के बैनर तले छात्रों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध मगरीब की नमाज़ के बाद बाब-ए-इल्म पर आयोजित किया गया, जहां छात्रों ने विधेयक को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के खिलाफ़ बताया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की अमानत हैं और इस विधेयक से सरकार को अनावश्यक हस्तक्षेप का अधिकार मिल जाएगा, जिससे वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता पर असर पड़ेगा। उन्होंने इसे समुदाय के हितों के लिए गंभीर खतरा करार दिया।

छात्रों ने ‘वक्फ बचाओ, हक़ बचाओ’ जैसे नारे लगाए और मांग की कि सरकार इस विधेयक को तुरंत वापस ले। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी अपील की कि वे छात्रों की आवाज़ को संबंधित लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर कानून पास हुआ, तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।

More News