
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) बिहार की स्टेट वर्किंग कमेटी (SWC) की महत्वपूर्ण बैठक पुर्णिया में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इलियास तुमबे, बिहार प्रभारी डॉक्टर महबूब, झारखंड प्रभारी अब्दुस सलाम, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आफताब आलम, प्रदेश महासचिव रिजवान मजहरी, प्रदेश महासचिव मंजर आलम समेत एसडब्ल्यूसी के अन्य सदस्य शामिल हुए।
बैठक का मुख्य एजेंडा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बिल का विरोध था। इस बिल को मुस्लिम समुदाय की वक्फ संपत्तियों पर अनुचित नियंत्रण का प्रयास बताते हुए पार्टी ने पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बिहार में चलाए जाने वाले यह विरोध प्रदर्शन एसडीपीआई के देशव्यापी अभियान का हिस्सा होगा।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि बिहार प्रदेश कमेटी को राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से आदेश मिला है कि राज्य भर में वक्फ बिल के खिलाफ व्यापक जनजागरण और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएं। बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शनों की रूपरेखा तैयार की गई।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह बिल न केवल वक्फ संपत्तियों के अधिकारों को सीमित करता है, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के संवैधानिक अधिकारों पर भी आघात करता है। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आफताब आलम ने कहा, “यह केवल एक राज्य का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे देश के मुस्लिम समुदाय के हक और सम्मान का सवाल है। बिहार में यह आंदोलन एसडीपीआई के राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन का अहम हिस्सा होगा।”
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी जिलों में वक्फ बिल के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। तिथियों और स्थानों की घोषणा जल्द की जाएगी। सभी जिम्मेदार नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने की अपील की।