इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
कोगटो मीडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्स तबरेज़ क़ासमी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण बयान जारी करते हुए कहा, “प्रेस की स्वतंत्रता किसी भी लोकतांत्रिक समाज की नींव होती है। एक स्वतंत्र मीडिया न सिर्फ जनता को सूचित करता है, बल्कि सत्ता के गलियारों को भी जवाबदेह बनाता है। आज के दौर में, जब झूठी खबरें, नफ़रत फैलाने वाला कंटेंट और प्रोपेगंडा आम हो चुका है, स्वतंत्र और ज़िम्मेदार पत्रकारिता की ज़रूरत पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ गई है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम उन साहसी पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जो सच्चाई की तलाश में अपनी जानें कुर्बान कर रहे हैं। फ़िलिस्तीन समेत दुनिया भर में कई पत्रकार शहीद हो रहे हैं, हम उनकी शहादत को सलाम करते हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग करते हैं कि इज़राइल समेत दुनिया के तमाम देशों को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार बनाया जाए।”
शम्स तबरेज़ क़ासमी ने कहा, “कोगटो मीडिया फाउंडेशन अभिव्यक्ति की आज़ादी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और हम उन सभी पत्रकारों के साथ खड़े हैं जो ज़ुल्म, दमन और सेंसरशिप के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।”
उन्होंने वैश्विक रैंकिंग का हवाला देते हुए कहा, “वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2025 के अनुसार भारत 180 देशों में 151वें स्थान पर है, जबकि हमारे कई पड़ोसी देश जैसे श्रीलंका (139), बांग्लादेश (149) और भूटान (152) इस सूची में हमसे बेहतर स्थिति में हैं। यह एक लोकतांत्रिक देश के लिए अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। भारत में पत्रकारिता को पूर्ण स्वतंत्रता और सुरक्षा मिलनी चाहिए।”
उन्होंने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील की कि वे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, मीडिया पर राजनीतिक और आर्थिक दबाव समाप्त करें, और ऐसे सभी क़ानूनों को खत्म किया जाए जो प्रेस की स्वतंत्रता में बाधा बनते हैं।
उन्होंने कहा, “स्वतंत्र पत्रकारिता सिर्फ पत्रकारों का मुद्दा नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की आवश्यकता है जो सच्चाई जानना चाहता है।”
बयान के अंत में उन्होंने संस्था के मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “कोगटो मीडिया फाउंडेशन का उद्देश्य देश में निर्भीक, स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता का निर्माण करना है। हम अपने उद्देश्य की दिशा में गंभीर और ठोस कदम उठा रहे हैं, और आने वाले दिनों में संगठित रूप से अपने कार्य का विस्तार पूरे देश में करेंगे।”