इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले के करेली इलाके से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर पाकिस्तान के झंडों के साथ-साथ ऐसे झंडे को भी बिछाया गया था, जिस पर इस्लामिक कलिमा (لا إله إلا الله محمد رسول الله) लिखा हुआ है।
इस झंडे को जानबूझकर जूतों और चप्पलों से रौंदा जा रहा था। इसी बीच एक मुस्लिम युवक ने पाकिस्तानी झंडे को नजरअंदाज़ करते हुए, ज़मीन पर पड़े कलिमा वाले झंडे को सम्मानपूर्वक उठाया, लेकिन इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। उसे ‘गद्दार’ तक कहा गया और पाकिस्तान भेजने की मांग उठाई गई।
इस घटना ने न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को भी चुनौती दी है। कई मुस्लिम संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है।
स्थानीय पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन वीडियो की पुष्टि के बाद कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।