इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को जब पटना एयरपोर्ट पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। हर आंख नम थी, लेकिन चेहरे पर गर्व भी था। इस मौके पर बिहार के कई प्रमुख नेताओं और मंत्रियों ने एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को लेकर पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा है। पटना एयरपोर्ट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, मंत्री श्रवण कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
“देश के लिए कुर्बानी, बिहार कभी पीछे नहीं हटता” – तेजस्वी यादव
श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें शहीद इम्तियाज पर गर्व है। हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते हैं लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो हम सब एकजुट होकर लड़ते हैं और जीतते हैं। बिहार के लोग देश के लिए बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटते।”
“देश उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा” – दिलीप जायसवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “हमने एक वीर सपूत खोया है। मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भुला पाएगा। पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। हम उन्हें नमन करते हैं।”
“बिहार का लाल, जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया” – नितिन नवीन
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “मैं बिहार के लाल को नमन करता हूं। उन्होंने भारतीय सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे बिहार और भारत को गौरवान्वित किया है।”
*”पूरे भारतवासी को इम्तियाज पर गर्व” – श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “मोहम्मद इम्तियाज ने देश को बचाते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी। हम सभी भारतवासी को उन पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें ऐसे वीर जवानों की कुर्बानी निर्णायक रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।”
“हमें अपने पिता पर गर्व है” – शहीद के बेटे इमरान की भावुक बात
शहीद मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान ने कहा, “हमें अपने पिता पर गर्व है। हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।” इस मौके पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे और माहौल बेहद भावुक हो गया।
देशभक्ति की मिसाल – ‘सीमा प्रहरी निवास’
यह भी उल्लेखनीय है कि शहीद इम्तियाज के भाई भी भारत की सेवा में तैनात हैं। उनके घर का नाम ‘सीमा प्रहरी निवास’ है, जो इस परिवार की देशभक्ति की गहराई को दर्शाता है।
जम्मू में उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले जम्मू में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शहीद मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को देश के लिए एक अमूल्य योगदान बताया।