इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों, एआई-जनरेटेड कंटेंट और कथित पाकिस्तान समर्थक पोस्ट्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक 40 सोशल मीडिया खातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा की गई, जिसकी निगरानी एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर गलत, भ्रामक और राष्ट्रविरोधी कंटेंट पोस्ट करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों पर एआई जनरेटेड वीडियो, पाकिस्तान की समर्थन में पोस्ट्स और झूठी खबरें फैलाने का आरोप है।
पुलिस अब इन 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स को साइबर सेल के माध्यम से ब्लॉक कराने की प्रक्रिया में है। इनमें ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब के अकाउंट्स शामिल हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी जानकारी शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि करें। झूठी या भड़काऊ जानकारी फैलाना न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई थी। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें 26 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस की यह सख्त कार्रवाई देश की सुरक्षा और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी को लेकर एक कड़ा संदेश है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।