बिहार को पुलिस राज्य बनाने की कोशिश कामयाब नही होने दिजाएगी : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बिहार

Spread the love

प्रेस रिलीज पटना 24 मार्च

असेंबली इलेक्शन के बाद आई नीतीश कुमार की क्यादत्त वाली हुकूमत लगातार बिहार में जम्हूरियत मोखालीफ पॉलिसिया लाकर जम्हूरि हकूक का जनाजा निकाल रही है इन बातों का इजहार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बिहार के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद सनाउल्लाह ने एक प्रेस रिलीज में किया उन्होंने कहा कि स्पेशल‌ फोर्स को मुकम्मल छूट दी गई है कि वह अपने शक के बुनियाद पर बगैर मजिस्ट्रेट के इजाजत के किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है और कहीं भी छापा मार सकती है उससे मुकम्मल तौर पर अनारकी फैलने का रास्ता खुलेगा और आवाम को पुलिस के हाथों अत्याचार का शिकार होने और ब्लैकमेल होने का नया रास्ता खुलेगा तो वहीं लोकतांत्रिक मूल्यों की हनन आम हो जाएगा मोहम्मद सनाउल्लाह ने आगे कहा कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अफसरों और मंत्रियों पर टीप्पणी का निशाना बनाने पर कार्रवाई और धरनों में शामिल होने पर किसी भी तरह का हिंसा हुआ तो सरकारी नौकरी से हाथ धो लेने से मुतालिक तानाशाही अंदाज का फैसला बिहार सरकार ने दिया‌ है जो कि एक लोकतांत्रिक देश में बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के काबिल नहीं हो सकता उन्होंने मांग किया कि बिहार सरकार फौरन काले कानून को वापस ले और लोकतांत्रिक अधिकारों के सुरक्षा को यकीनी बनाएं सारे लोकतांत्रिक संगठन ऐसे लोकतंत्र विरोधी फैसलों के खिलाफ मैदान में आ जाए उत्तर प्रदेशमोहम्मद सनाउल्लाह राजधानी में रैली के दौरान राजद कार्यकर्ताओं पर और विधानसभा सदन में विपक्ष के नेताओ पर पुलिसिया बर्बरता की भी निंदा किया और बिहार सरकार से कहा कि संवैधानिक अधिकारों को कुचलने वाली हरकतों से बाज आ जाए नहीं तो ताशा ही संसद के खिलाफ‌ जनता खूद मैदान में आ जाएगी

Leave a Comment