चक्रवाती तूफ़ान में जाकर कर गांव के लोगों को दिलवाया पीने का पानी युवा नेता नूर आलम ने

Spread the love

तूफांन याश की वजह से लगातार लोगो को बिजली नही मिल पा रही जिसके कारण लोगो तक पानी नही पहुँच पा रहा था ऐसे मे समस्तीपुर के ज़िला यूथ कांग्रेस समस्तीपुर के महासचिव नूर आलम खुद चक्रवाती तूफ़ान में जाकर लोगो तक जेनेरेटर लगवाकर पानी पहुँच रहे ।गांव के लोगों ने कहा की समाज को ऐसे ही लोगो की ज़रूरत है जो जरूरत के वक्त समाज के साथ खड़ा होता हो वही सही मायने में नेता होता है इस बात को गांव के युवा नेता नूर आलम ने साबित किया है इस चक्रवाती तूफान में लोग घर से निकल नहीं रहे है इस तूफान में जाकर समाज की मदद की है ये बहुत अच्छा काम है वहीं पर युवा नेता नूर आलम ने कहां की हम सभी लोगो को अपने समाज के लिए खड़ा रहना चहिए क्यूंकि आज में जो भी हु अपने गांव और समाज के लोगों की वजह से हु।

Leave a Comment