एसडीपीआई बिहार के नेताओं के घर छापे के ख़िलाफ़ एसडीपीआई बिहार के कार्यकर्ता सड़कों पर एसडीपीआई को डराने का प्रयास बंद करे सरकार।: नसीम अख्तर

Spread the love

पटना(प्रेस रिलीज़) इंसाफ़ टाइम्स) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा शहीद चौक पर केंद्रीय एजेंसी एन आई ए की ताबड़तोड़ छापे मारी के विरुद्ध एक प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव नसीम अख्तर ने कहा कि फुलवारी शरीफ का केस फर्जी और बेबुनियाद है। इस केस के एफआईआर में जो दावा किया गया है वो भी झूठा और मनगढ़ंत है। न फुलवारी शरीफ में कभी हाथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और न कोई देशद्रोही गतिविधि हुई। इसकी पुष्टि विभिन्न फैक्ट फाइंडिंग समितियों ने भी की है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष और फुलवारी शरीफ के वर्तमान एम एल ए के अतरिक्त पटना के एस एस पी ने भी इस दावा को गलत बताया है। लेकिन केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे केस गढ़कर कर एस डी पी आई को बदनाम करना और डराना चाहती है। परंतु हम डरने वाले नही हैं। हमारा तो नारा ही है “भूख से मुक्ति और भय से मुक्ति”। हम लोकतंत्र पर अटूट विश्वास रखते हैं और लोकतांत्रिक ढंग से ही निरंतर जनता की सेवा कर रहे है। हमारी सेवाओं और निस्वार्थ कार्य से प्रभावित होकर सैंकड़ों की संख्या में पार्टी से जुड़ रहे

Leave a Comment