फिलिस्तीन-मकबूजा फिलीस्तीन (इजरायल) युद्ध में 300 इजरायली की मौत और 232 फिलिस्तीनी शहीद, पढ़िए किया है स्थिति

Spread the love

पटना (इंसाफ टाइम्स डेस्क) पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से चल रहे फलिस्तीन इजरायल के युद्ध में अब तक 300 इजरायलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है तो वहीं इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 232 फिलिस्तीनी भी शहीद हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हजारों लोग घायल भी हुए हैं और इजरायली सूत्रों के मुताबिक, 100 से ज्यादा इजरायली हमास की हिरासत में हैं, तो वहीं अल-अरबिया के मुताबिक, हमास के प्रवक्ता ने दावा किया कि हमारे पास कैदियों की संख्या है इजराइलियों की उम्मीद से भी कहीं ज्यादा है जिनको हमने गाजा के तमाम इलाकों में फैला रखा हैं, इसलिए अगर इजरायल (कब्जे वाले फिलिस्तीन) गाजा पर हमला करता है तो वो लोग भी मारे जाएंगे” बताया जा रहा है कि कैदियों में फौजी जनरल, सेना के जवान और आम लोग शामिल हैं

खबरों के मुताबिक, अभी भी मकबूजा फिलिस्तीन (इजरायल) के बहुत से इलाको पर हमास के प्रतिरोध का कब्जा है और बड़ी संख्या में अधिकृत फिलिस्तीन (इजरायल) के हथियारो, टैंको और वाहनो को कब्जा में ले लिया गया है तो वहीं बड़ी संख्या में इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है।

दूसरी तरफ खबर है के फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने भी आपात बैठक बुलाई है, जबकि हमास के इस हमले को इस्लामि जिहाद ने पहले ही समर्थन और सहायता देने का ऐलान कर चुका है तो वहीं हजबुलाह और तालिबान समेत मुस्लिम देशों ने भी खुल कर हमास मजहमत की समर्थन में आगे आ चुके हैं

इस बीच इजराइल ने गाजा को तबाह करने का संकेत देते हुऐ कहा है के हम हमास के ठिकानों को मलबे का ढेर बना देंगे. वाजेह हो मकबूजा फिलिस्तीन (इजराइल) में राष्टीय इमरजेंसी का ऐलान हो चुका और इमरजेंसी के लिए रखी आर्मी को भी युद्ध में बुला लिया गया है साथ ही पूर्व प्रधान मंत्री भी युद्ध का हिस्सा बन चुके तो वहीं इजरायल आवाम को भी युद्ध में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग मकबुजा फिलीस्तीन (इजरायल) छोड़ कर जा रहे हैं जिस का नजारा वहां के एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है

इस बीच हमास के अमीर इस्माइल हानियेह ने भी कहा कि युद्ध ज़ायोनीवादियों के दिल में प्रवेश कर चुका है, हम जीत के करीब हैं।

Leave a Comment