दिल्ली (इंसाफ़ टाइम्स डेस्क) उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में मुस्लिम व्यक्ति के घर खरीदने के खिलाफ़ सोसाइटी के लोग सड़क पर उतर आए, मूरादाबाद के सबसे पॉश कॉलोनी टीडीआई सोसाइटी में रह रहे एक हिंदू डॉक्टर अशोक बजाज ने अपना घर अपनी एक डॉक्टर दोस्त इकरा चौधरी को बेच दिया,जिसके खिलाफ़ लोग सड़क पर आ गए और मुस्लिम डॉक्टर से घर वापल लेने की मांग करने लगे
आक्रोशित लोगों ने प्रशासन और भाजपा विधायक से इस मामले में बात किया है कि रजिस्ट्री वापस कराएं और जो उसका पैसा है वो कॉलोनीवासी मिलकर देने को तैयार हैं, लेकिन किसी भी दूसरे समाज के व्यक्ति को नहीं आने देंगे
कॉलोनी के एक व्यक्ति का कहना है कि “TDI सिटी में 450 मकान हिंदुओं के हैं, जिसमें 1700 से 1800 लोग रहते हैं,जब ये कॉलोनी बसाई थी तब ये तय हुआ था कि इस कॉलोनी में किसी दूसरे समाज के व्यक्ति को रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी