सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह महदी ने कुलगाम, जम्मू कश्मीर में इम्तियाज़ अहमद मागरे की मौत पर जांच की मांग की

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 23 वर्षीय इम्तियाज़ अहमद मागरे का शव एक नाले से बरामद हुआ है, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चिंता और जांच की मांग की जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इम्तियाज़ अहमद मागरे को कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार, इम्तियाज़ एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) था और उसने आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस का कहना है कि इम्तियाज़ ने सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के ठिकाने तक पहुंचाने के दौरान नाले में कूद कर भागने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप वह डूब कर मौत के घाट उतर गया।

इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “कुलगाम में एक और शव बरामद हुआ है, जिससे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इम्तियाज़ मागरे को दो दिन पहले सेना ने हिरासत में लिया था और अब उसका शव नाले में मिला है।”

श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह महदी ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “कश्मीरियों को सिर्फ सहायक क्षति के रूप में नहीं देखा जा सकता। इम्तियाज़ की मौत के बारे में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है ताकि जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जा सके।”

स्थानीय लोग और राजनीतिक नेताओं की ओर से इस घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की जा रही है ताकि इसके पीछे के तथ्यों को सामने लाया जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

More News