
इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के गैंगरेप मामले में गवाह बने पति को आरोपियों ने जिंदा जलाकर मार डाला। यह घटना बिछवां थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार सुबह नहर किनारे एक अधजला शव बरामद हुआ। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद साजिद के रूप में की।
मृतक के पिता, आशिक अली, ने बताया कि उनकी पुत्रवधू के साथ एक वर्ष पूर्व अपहरण कर चार महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया था। इस मामले में साजिद मुख्य गवाह थे। आरोपी, पूर्व प्रधान भोला यादव और उसके पुत्रों ने साजिद पर समझौते का दबाव बनाया और गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आखिरकार, आरोपियों ने साजिद को फोन कर खेत पर बुलाया और डीजल डालकर जिंदा जला दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से डीजल का डिब्बा और लाठी-डंडे बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि अधजला शव बरामद किया गया है और पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।