इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान (IIITDM) जबलपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हिमश्री विनोद सहरे पर आरोप है कि उसने हॉस्टल में स्नान कर रही सीनियर छात्राओं का गुप्त रूप से वीडियो और फोटो बनाया और उसे दिल्ली स्थित अपने कथित बॉयफ्रेंड आदित्य शर्मा को भेजा।
रंगे हाथ पकड़ी गई छात्रा, खुली पोल
रविवार को एक छात्रा ने आरोपी को बाथरूम के पास संदिग्ध हालत में देखा। जब मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें कई छात्राओं के नहाते हुए आपत्तिजनक वीडियो पाए गए। मामले के सामने आते ही बी.टेक की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और फिर डुमना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी का कबूलनामा और गहराता शक
पुलिस पूछताछ में हिमश्री ने कबूल किया कि उसके बॉयफ्रेंड ने रिश्ता खत्म करने की धमकी देकर उस पर वीडियो भेजने का दबाव बनाया था। मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि उसने कई वीडियो सीधे आदित्य शर्मा को भेजे। वहीं, छात्राओं का आरोप है कि हिमश्री अक्सर दिल्ली जाती थी, जिससे शक है कि वीडियो की अवैध बिक्री भी हो सकती है।
प्रबंधन की सुस्ती, फिर जांच समिति गठित
छात्राओं की शिकायत के बाद भी जब संस्थान प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो छात्राओं ने विरोध दर्ज कराया। बढ़ते दबाव के चलते कॉलेज प्रशासन ने मामले को आंतरिक महिला शिकायत समिति को सौंप दिया, जिसने सोमवार रात पीड़ित और आरोपी दोनों के बयान दर्ज किए।
पुलिस कार्रवाई जारी
रांझी सीएसपी सतीश साहू ने बताया कि हिमश्री और आदित्य शर्मा के खिलाफ IT एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उनके मोबाइल और लैपटॉप का पूरा डेटा रिकवर कर रही है और आदित्य से भी पूछताछ की जाएगी। साइबर टीम इस केस की जांच में लगी है।
सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल
यह घटना न सिर्फ संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि डिजिटल युग में निजी जीवन कितना असुरक्षित हो सकता है। छात्राओं ने सुरक्षा के पुख्ता उपायों, कैमरे लगाने और डिजिटल उपकरणों की मॉनिटरिंग की मांग की है।