इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) ने एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 21 मई 2025 कर दिया है। यह फैसला देशभर से छात्रों की ओर से प्राप्त अनुरोधों और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एंट्रेंस परीक्षाएं 12 जून से 14 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:
12 जून: M.Tech, D.El.Ed., PhD (इस्लामिक स्टडीज, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, तुलनात्मक अध्ययन)
13 जून: M.Ed., MCA, LL.M, पॉलिटेक्निक (लेटरल एंट्री), B.Tech (कंप्यूटर साइंस/सिविल), PhD (कॉमर्स, हेल्थ साइंसेज़, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, दक्कन स्टडीज, लॉ)
14 जून: MBA, B.Ed. (उर्दू, अंग्रेज़ी, हिंदी), डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, LL.B, B.A. LL.B (ऑनर्स), PhD (सामाजिक समावेशन, मदरसा में भाषा शिक्षण, शिक्षा, उर्दू संस्कृति अध्ययन, महिला अध्ययन)
महत्वपूर्ण तिथियों
एडिटिंग और अपडेटिंग की सुविधा: 21 से 22 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 5 जून 2025
प्रारंभिक उत्तर कुंजी की प्रकाशन तिथि: 14 जून 2025
आपत्तियों की अवधि: 15 से 16 जून 2025
अंतिम उत्तर कुंजी की प्रकाशन तिथि: 18 जून 2025
परिणाम की घोषणा (PhD को छोड़कर): 23 से 26 जून 2025
PhD के परिणाम की घोषणा: 27 जून 2025
कैसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी MANUU की आधिकारिक वेबसाइट manuu.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 040-23006612 एक्सटेंशन 1801 पर संपर्क करें या ईमेल करें: admissionsregular@manuu.edu.in।