इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा झटका लगा है। इस ऑपरेशन में संगठन प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के 10 परिजन मारे गए हैं। खुद मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर इस हमले और अपने परिजनों की मौत की जानकारी दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। मारे गए लोगों में मसूद अजहर के करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। जनाज़े की नमाज़ आज शाम 4 बजे बहावलपुर में अदा की जाएगी।
हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्थानीय मीडिया और मसूद अजहर के बयान से ऑपरेशन की पुष्टि हो चुकी है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा प्राप्त पुख़्ता जानकारी के आधार पर यह सर्जिकल कार्रवाई की गई। यह भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा है जो सीमा पार से संचालित आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
राजनीतिक और सामरिक हलचल
भारतीय राजनीतिक हलकों में इस ऑपरेशन की सराहना हो रही है। रक्षा विशेषज्ञ इसे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और साहसी कदम मान रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर इस हमले का सीधा असर पड़ सकता है और आने वाले दिनों में तनाव बढ़ने की आशंका है।