इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आयोजित एक शोक सभा के दौरान भागलपुर जिले की बिहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र द्वारा दिया गया बयान अब सियासी बवंडर बन गया है। 2 मई को दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक ने मुस्लिम समुदाय को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कही हैं।
वायरल वीडियो में विधायक कहते हैं, “पहलगाम हमले में 27 हिंदू मारे गए, लेकिन किसी मुसलमान ने कैंडल नहीं जलाया। जब तक ये लोग कलमा नहीं पढ़ेंगे, तब तक ये मारते रहेंगे। मुसलमान हमारा नहीं है, वो पाकिस्तान का है। हिंदुस्तान का मुसलमान नहीं है। वह तो हिंदुस्तान के सभी हिंदुओं को इस्लाम धर्म कबूल करवाना चाहता है।”
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि “मुसलमान वही नेता चुनता है जो सनातन धर्म को हराना चाहता है। राजद मुसलमानों की पार्टी है।” उनके इस बयान पर सियासी गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई विपक्षी नेताओं ने इसे खुलेआम नफरत फैलाने की कोशिश बताया है
राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया
राजद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह का घृणा फैलाने वाला वक्तव्य न केवल संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन है बल्कि समाज में सांप्रदायिक तनाव को भी बढ़ावा देता है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस बयान के खिलाफ नाराज़गी जता रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
अब तक प्रशासन की तरफ से इस बयान पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कई नागरिक संगठनों ने भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।