इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हो रही भारी गोलीबारी के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहा है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से जम्मू शहर को निशाना बनाने की कोशिश की गई है, जो 1971 के युद्ध के बाद पहली घटना है। जम्मू शहर पर ड्रोन हमले की कोशिश की गई थी, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। एक भी ड्रोन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।”
“ये हालात हमने नहीं बनाए”: उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात भारत की ओर से नहीं बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, “पहलगाम में हमारे निर्दोष लोगों पर हमला हुआ, जिसका जवाब देना जरूरी था। अब पाकिस्तान गोलीबारी और ड्रोन हमलों से हालात को और बिगाड़ रहा है। यह रास्ता उन्हें कहीं नहीं ले जाएगा, बल्कि खुद उनके लिए नुकसानदायक होगा। उन्हें होश में आकर अपनी बंदूकें शांत करनी होंगी।”
पुंछ में सबसे ज्यादा तबाही
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि पाकिस्तान की फायरिंग से सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ ज़िले में हुआ है। उन्होंने कहा, “ज्यादातर हताहत और घायल पुंछ से हैं। मैंने जम्मू अस्पताल में जिन घायलों से मुलाकात की वे सभी पुंछ के ही थे। गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। हालात बेहद चिंताजनक हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की बौखलाहट
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इसी के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश कर रहा है।
एयर डिफेंस की मुस्तैदी ने बचाई जानें
मुख्यमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की साजिश रची थी, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर में भी कई स्थानों पर हमले की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें पूरी तरह विफल कर दिया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान से साफ है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने पाकिस्तान से अपील की है कि वह होश से काम ले, नहीं तो खुद ही तबाही की ओर जाएगा।