आगरा: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में रविंद्र कुमार गिरफ्तार

इंसाफ़ टाइम्स डेस्क

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे।

सोशल मीडिया के जरिए ISI के जाल में फंसा

जांच के अनुसार, ISI की एक महिला एजेंट ने ‘नेहा शर्मा’ नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर रविंद्र कुमार से संपर्क किया। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत होती रही। महिला एजेंट ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की सदस्य बताते हुए रविंद्र को पैसों का लालच दिया, जिसके बाद उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े गोपनीय दस्तावेज साझा करना शुरू कर दिया।

कौन-कौन सी जानकारी लीक हुई?

रविंद्र कुमार ने फैक्ट्री की दैनिक उत्पादन रिपोर्ट, गगनयान प्रोजेक्ट, ड्रोन परीक्षण रिपोर्ट, गोपनीय सरकारी पत्र और अन्य संवेदनशील दस्तावेज ISI एजेंट को भेजे। इसके अलावा, गोरखा राइफल्स और अन्य सैन्य जानकारियां भी लीक की गईं।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

ATS ने रविंद्र कुमार और उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और ₹6,220 नकद बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ गोपनीयता कानून 1923 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।

यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, जहां सरकारी कर्मचारियों को सोशल मीडिया के जरिए जाल में फंसाकर संवेदनशील जानकारी लीक करवाई जा रही है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बने हुए हैं।

More News