इंसाफ़ टाइम्स डेस्क
कर्नाटक के बेलगावी ज़िले के संतिबस्तावड़ गांव की एक मस्जिद में पवित्र क़ुरान और हदीस की किताबों की चोरी और फिर जलाकर बेअदबी करने की सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह फ़ज्र की नमाज़ के बाद जब स्थानीय मुसलमानों ने मस्जिद में दाख़िल होकर देखा, तो पवित्र किताबें अपनी जगह से ग़ायब थीं। मस्जिद के स्टाफ़ ने थोड़ी ही देर में पास के इलाके़ में उन किताबों को जली और क्षतिग्रस्त हालत में पाया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवाओं और ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना हाल के समय की तीसरी घटना है जब पवित्र क़ुरान को या तो ग़ायब किया गया या उसकी बेअदबी की गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले की दो घटनाओं की जानकारी भी पुलिस को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को शक है कि घटना को अंजाम देने वालों को इस बात की जानकारी थी कि मस्जिद में नए CCTV कैमरे लगने वाले हैं, इसलिए उन्होंने योजना बनाकर इस समय को चुना।
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील की, मगर आक्रोशित युवाओं ने पुलिस की बात नहीं मानी। लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता और पुलिस की चुप्पी पर भी लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। यह घटना न सिर्फ़ मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है, बल्कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र को भी चुनौती देती है।